गांधीनगर: गुजरात में एक और पांच दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर रही है. गुजरात कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची की घोषणा की है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित 40 स्टार प्रचारक राज्य में प्रचार करेंगे. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद इस साल त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है.
गुजरात कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राज्य में विभिन्न स्थानों पर प्रचार करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह समेत कई नेता भी चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. सचिन पायलट, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, अमरिंदर सिंह राजा भी प्रचार करेंगे.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, CM अशोक गहलोत-भूपेश बघेल,सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार का नाम शामिल है.