गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनासकांठा के दौरे पर हैं. वह पालनपुर के मोरिया मेडिकल कॉलेज में भाजपा की बैठक में हिस्सा लेंगे. अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहेंगे. वहीं उत्तर जोन और कच्छ के नेता भी इसमें मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के 6 दिवसीय दौरे पर
हिमाचल प्रदेश में चुनाव की घोषणा हो चुकी है लेकिन गुजरात चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है. केंद्रीय नेता गुजरात में चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरा पूरा कर दिल्ली लौटे हैं. वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 दिन के गुजरात दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त को फिर गुजरात आएंगे. वह थराद, बनासकांठा में विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ सहित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ऐसा 2017 के चुनाव से पहले भी किया था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंच चुके हैं वह 26 अक्टूबर तक अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लेंगे. प्रदेश भाजपा द्वारा बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार वह अलग-अलग दिनों में चार जोन का भ्रमण कर जोन के अनुसार स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे. 2017 के चुनाव के दौरान भी अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह बैठकें की, जिससे उस जिले के स्थानीय नेतृत्व में असंतोष दूर किया गया था.
किसकी दिवाली खराब होगी और किसकी सुधरेगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आमतौर पर अपने सख्त स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और उन्हें चुनावों के दौरान भाजपा को चुनौतियों को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. अपने गृह राज्य में अमित शाह ने मिशन 182 को साकार करने के लिए एक बार फिर मैदान में उतरने की तैयारी कर लिया है. 27 अक्टूबर के बाद साफ हो जाएगा कि कितने नेताओं की दिवाली खराब होगी और कितने की दीवाली सुधरेगी.