राजस्थान में मौसम में बदलाव देखने को मिला. राजस्थान के जयपुर-अलवर समेत कई शहरो में बादल बरसे. जयपुर में करीब आधा घंटा बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया. कोटा में भी बादल बरसे.
मौसम में बदलाव
राजस्थान में दोपहर तक अच्छी खासू धूम खिली रही. उसके बाद मौसम में बदलाव आना शुरू हुआ. आंधी-तूफान के बाद भारी बारिश के कारण कई शहर में जगह-जगह पानी भर गया. अलवर में मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया. कई गांवों में बारिश का पानी घरों में भी घुस गया.
बारिश से किसानो को मिलेगा फायदा
राजस्थान में बारिश के कारण कपास को काफी फायदा मिलेगा. वहीं खरीब की फसल की बुवाई तीन-चार दिन पूर्व होने के कारण उसमें नुकसान हुआ है. इसके अलावा सब्जी की फसलों में भी नुकसान हुआ है. कोटा में हुई बारिश से भामाशाह मंडी में व्यापारियों का खुले में रखा अनाज भीग गया.