बसपा के सभी छह विधायकों को नोटिस भेजा गया।
नोटिस तामील कराने डी जे कोर्ट से रीडर पहुंचे थे।
उनके साथ सिटी एस पी अजय साई राठौर भी मौजूद रहे।
बसपा के सभी विधायक सूर्यगढ़ में ही मौजूद हैं जहां उन्हें नोटिस तामील हुई है।
दरअसल कल ही हाई कोर्ट से यह फैसला आया था कि 8 अगस्त तक इन विधायकों को नोटिस भिजवाया जाए, उसी फैसले के अनुसरण में यह कार्यवाही की गई है।
अब 11 अगस्त तक इन विधायकों को एकल पीठ को जवाब देना है।
अब गेंद बसपा का 6 विधायकों के पाले में है।
यह भी पढे: कोरोना के साए में जश्न-ए-आजादी का त्योहार
अब नोटिस का क्या और कैसे जवाब देना है इसके लिए उन्हें विधि विशेषज्ञों और सलाहकारों से सलाह मशविरा करना होगा।
मौजूदा समीकरण में इन छह विधायकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
14 अगस्त को विधान सभा का सत्र बुलाया गया है।
अभी बहुत सरा घटना क्रम घट रहा है, आने वाले सात दिन भी बहुत उथल पुथल वाले रहने वाले है।
सियासी समीकरण बनेंगे, बिगड़ेंगे।
नई रणनीति तैयार होगी पर सवाल यह है कि क्या कांग्रेस की किलेबंदी बरकरार रहे, क्या इसके परिनाम कांग्रेस के लिए सुखद होगा।
इसके जवाब तो 14 अगस्त को ही मिल पाएगा
यह भी पढे: राजस्थान मे नए मेडिकल कॉलेजों का जल्द होगा निर्माण
नोटिस तामील करवाने होटल पहुंचे जैसलमेर डीजे कोर्ट के कर्मचारियों को बसपा विधायकों ने चाय पिलवाई.
उसके बाद सभी छहों विधायकों ने उनसे हाई कोर्ट के नोटिस लिए.
हाई कोर्ट ने बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली, राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, दीपचन्द खैरिया, लाखन सिंह, जोगिंदर अवाना और संदीप यादव को नोटिस जारी किए हैं.