हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, तमाम राजनीतिक दल हरकत में आ गए है. भाजपा के कई दिग्गज नेता लगातार दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शिमला में ‘जन संपर्क अभियान’ शुरू किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद हैं.
जन संपर्क अभियान शुरू करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नड्डा ने कहा कि आज हमारे सभी नेता 68 विधानसभा में महा-जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं जिसमें मैं भी शामिल हुआ. भाजपा के प्रति रूझान देखने को मिल रहा है. विकास कार्यों को जिस तरह जयराम ठाकुर ने जमीन पर उतारा है, उसे हिमाचल की जनता ने आशीर्वाद देने का फैसला किया है.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने ही घोषणा पत्र पर विश्वास नहीं है. वे बस बोल देते हैं, उसमें ना विजन है, ना वजन है और ना दिशा है. लोगों में बहुत उत्साह और PM के लिए प्रेम है. जायराम जी ने सारी बातों को ज़मीन पर लागू किया है और मोदी जी का आशीर्वाद मिला है. इस बार रिवाज बदलेगा और राज्य जयराम ठाकुर जी का रहेगा.
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जन संपर्क अभियान के तहत भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में अभियान चलाया. उन्होंने कहा, “हिमाचल में फिर से डबल इंजन की सरकार बनने वाली है क्योंकि यहां के लोगों ने अन्य सरकारे भी देखी है.” लोग यहां के विकास की गति को तोड़ना नहीं चाहते इसलिए उस गति को निरंतर चलाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है, ये यहां के लोग महसूस करते हैं और यहां भाजपा की सरकार बनाएंगे.
वलसाड में PM मोदी की हुंकार- खुद ही तोड़ना चाहता हूं अपना रिकॉर्ड, नरेंद्र से ज्यादा भूपेंद्र….