-
कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होगी
-
बैठक में कोरोना से जुड़े राहत कार्यों पर होगी चर्चा
-
पर्यटन नीति को लेकर भी विचार किया जा सकता है
सियासी संकट के बाद गहलोत कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार को शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होगी. बैठक में कोरोना से जुड़े राहत कार्यों और अन्य अहम कामों के लिए सीएम से लेकर मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के 1 दिन का वेतन काटने का निर्णय हो सकता है.
बैठक में कोरोना के समय खराब माली हालत से जूझ रहे पर्यटन उद्योग के लिए कस्टमाइज पैकेज पर विचार भी संभव है. इसके साथ ही पर्यटन नीति को लेकर भी विचार किया जा सकता है.
बैठक में जहां आर सी ए को क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर जमीन देने पर विचार किया जा सकता है वहीं खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने के पूर्व के नियम में संशोधन को लेकर भी कैबिनेट विचार कर सकती है. इसके तहत 2016 के पूर्व के खिलाड़ियों को लाभ दिया जा सकता है.
वहीं कुछ सेवा नियमों में संशोधन के मामले भी बैठक में रखे जा सकते हैं. हालांकि बैठक का औपचारिक एजेंडा किसी भी मंत्री को नहीं भिजवाया गया है.