देश में आज दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल पहुंचकर सेना के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाते हुए नजर आए. पीएम मोदी ने सेना के जवानों का मुंह मिठा करवाकर उनको दिवाली की बधाई. इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि रोशनी का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर में दीपावली के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल की 176 बटालियन ने दिवाली के अवसर पर सिलीगुड़ी के पास फुलबाड़ी भारत-बांग्लादेश सीमा पर 18 बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.
दिवाली का अर्थ आंतक के अंत के साथ उत्सव-पीएम
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है. मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है. पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो. दिवाली का अर्थ है कि आतंक के अंत के साथ उत्सव. यही कारगिल ने भी किया था.
केरल के राज्यपाल ने 9 कुलपतियों के इस्तीफे का दिया आदेश, सीताराम येचुरी बोले- असंवैधानिक फैसला