गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी को इंद्रनील राज्यगुरु के रूप में बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस में शामिल होते ही इंद्रनील राज्यगुरु ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलम से तय उम्मीदवारों की सूची आम आदमी पार्टी के पास आती है. पार्टी में उम्मीदवारों का नाम कमलम से तय होता है.
इंद्रनील राज्यगुरु का गंभीर आरोप
कांग्रेस में शामिल होने के बाद इंद्रनील राज्यगुरु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. इंद्रनील राज्यगुरु ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची कमलम से आती है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का फैसला बीजेपी करती है.
इंद्रनील राज्यगुरु ने आगे कहा कि मेरे कांग्रेस में शामिल होने के बाद आप ने आरोप लगाया कि मैं मुख्यमंत्री का चेहरा बनना चाहता था और 15 लोगों के लिए टिकट मांग रहा था. लेकिन हकीकत यह है कि मैंने देखा है कि उन्होंने कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है. कमलम की ओर से टिकट सेटिंग का मैसेज आता है. इंद्रनील राज्यगुरु ने आगे आरोप लगाया कि निजी विमानों में रुपये गुजरात आता है. इसलिए आम आदमी पार्टी को मिले फंड की जांच होनी चाहिए.
इंद्रनील राज्यगुरु ने कहा कि जब दो मुख्यमंत्री (केजरीवाल और भगवंत मान) राजकोट आते हैं, तो निजी विमानों में पैसा आता है और उन्हें इसे लाने की अनुमति होती है. हालांकि, नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा उन्हें रोका नहीं जाता है. मुझसे भी पैसे लेने की कोशिश की गई थी. आम आदमी पार्टी को मोटी रकम फंड के रूप में मिल रहा जिसे मैंने अपनी आंखों से देखा है. अगर आप में भ्रष्टाचार नहीं है, तो यह पैसा कहां से आता है? इसका कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
हिमाचल में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- इनकी नीति तरसाओ-लटकाओ और भटकाओ