-
राजस्थान आयकर विभाग ने भी की फेसलेस एसेसमेंट योजना की तैयारी
-
प्रधान आयकर आयुक्त ने दी भावी योजनाओं के संबंध में जानकारी
जयपुर: राजस्थान आयकर विभाग की प्रधान आयुक्त नीना निगम ने कहा कि राजस्थान में भी ईमानदार करदाताओं को सम्मान देने के लिए और टैक्स भरने के दौरान उनके सामने आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र की योजना के तहत सम्मान देने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसके लिए राजस्थान में भी फेसलेस एसेसमेंट योजना लागू की गई है । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त को देशभर में यह स्कीम लॉन्च की थी इस योजना के तहत टेक्निकल और वेरीफिकेशन सहित चार यूनिट होगी इसमें सभी राज्यों की यूनिट एकमत पर काम करेगी। निगम ने बताया कि योजना के तहत राजस्थान में चार यूनिट बनाई गई है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजना के लिए अलग से कैडर का विस्तार नहीं होगा। वर्तमान कैडर के ही अधिकारी कर्मचारी इसमें काम करेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सर्च और सर्वे की कार्रवाई भी यथावत जारी रहेगी।