गांधीनगर: आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया गुजरात विधानसभा चुनाव सूरत की कतरगाम सीट से लड़ेंगे. वहीं मनोज सोरठिया भी सूरत की करंज विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी दाखिल करेंगे.
गोपाल इटालिया सूरत की कतारगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे
सूरत की कतारगाम सीट से आम आदमी पार्टी ने पैराशूट उम्मीदवार उतारा है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. गोपाल इटालिया सूरत की कतारगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, आयातित उम्मीदवार को लेकर विरोध शुरू हो गया है. गोपाल इटालिया को टिकट मिलने के बाद राजू देवड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. देवड़ा ने पार्टी पर आरोप लगाया है कि उनको छह महीने पहले कतारगाम से टिकट देने का वादा किया गया था.
राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है। गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा श्री गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से ओर प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी, दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएँ देता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 9, 2022
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है. गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा श्री गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से ओर प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी, दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएँ देता हूँ.”
करंज ने चुनाव लड़ेंगे सोरठिया
आम आदमी पार्टी के मनोज सोरठिया इस सीट पर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. नगर निगम के लिए चुने जाने के बाद से सोरठिया स्थानीय स्तर पर काफी सक्रिय हैं. जिससे इनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. पाटीदारों के अलावा उन्हें अन्य समुदायों का भी समर्थन मिल सकता है. मध्यमवर्गीय क्षेत्र होने के कारण वह आम आदमी पार्टी की 8 गारंटी के साथ मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.
नेपाल में देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप, कई मकान गिरने से 6 लोगों की मौत