जयपुर: जयपुर जेडीए 15 अगस्त को 4 आवासीय योजनाएं लांच करेगा।
इन योजनाओं में लगभग 1200 से अधिक भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा।
ये योजनाएं शहर के अलग-अलग इलाकों में बसाई जाएगी।
इन योजनाओं का पिछले दिनों जेडीसी गौरव गोयल ने मौका निरीक्षण कर वहां की स्थिति भी देखी।
गोयल ने निरीक्षण के दौरान जेडीए अधिकारियों को योजनाओं में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ जेडीए आवासीय योजना तक जाने के लिए संपर्क सड़क एवं सांकेतिक दिशा बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि इन योजनाओं के लिए 15 अगस्त से आमजन से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएगी।
यहां बसेगी ये योजनाएं
जोन क्षेत्र में 14 वाटिका के पास हीरालाल शास्त्री नगर, जोन पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) क्षेत्र में कालवाड रोड पर गोकुल नगर, जोन 11 में अजमेर रोड पर जयसिंहपुरा में एपीजे अब्दुल कलाम नगर और जोन 9 में पूर्व में सृजित निलय कुंज योजना (जगतपुरा) के शेष भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा।