नई दिल्ली: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ. खराब मौसम को हेलीकॉप्टर दुर्घटना का एक कारण माना जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट समेत 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था. हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे. यह हेलीकॉप्टर जब केदारघाटी की ओर बढ़ा तो गरुड़चट्टी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई.
शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है. पहले हेलीकॉप्टर टकराया और फिर उसमें विस्फोट हो गया. उधर केदारनाथ के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां तेज बारिश हुई थी. महज 15 मिनट में अचानक मौसम खराब हो गया था.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ के गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
वहीं इस घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा “केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.”
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है. ये घटना सुबह करीब 11:40 पर हुई. हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. जांच के बाद ही इस दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा. DM की ओर से मजिस्ट्रियल जांच गठित की गई है.
वडोदरा: कपूराई चौराहे के पास बस-ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 17 घायल