भुज: कच्छ में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है. कहा जा रहा है कि कच्छ के भचाऊ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
भचाऊ में सुबह जब सभी लोग अपने घरों में थे तभी धरती कांपने लगी. लोग दहशत में घर से बाहर भागने लगे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र भचाऊ से 19 किमी दूर बताया जा रहा है.
इससे पहले 20 अक्टूबर को गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र सूरत से 61 किमी दूर था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 10.26 बजे महसूस किए गए.
महेंद्र सिंह वाघेला की घर वापसी, 4 साल बाद कांग्रेस में फिर हुए शामिल