भोपाल: मध्य प्रदेश में एक विमान हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गयी जबकि एक अन्य पायलट हादसे में घायल हो गया. रीवा एसपी नवनीत भसीन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रीवा जिले में प्रशिक्षण के दौरान विमान मंदिर से जा टकराया जिससे पायलट की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार ट्रेनी विमान रीवा चोरहटा हवाईअड्डे के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट घायल हो गया. रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया.
अगर यह विमान मंदिर से न टकराकर किसी घर से टकराया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटनास्थल के आसपास कुछ घर भी हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर बचाव कार्य के लिए पहुंच गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी काफी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए. विमान मंदिर के गुंबद से इतनी जोर से टकराया कि उसके परखच्चे उड़ गए.
रीवा चोरहटा हवाई पट्टी के समीप कल रात लगभग 11:30 बजे ट्रेनी एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर क्रैश हुआ। दुर्घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई और प्रशिक्षु पायलट घायल हुए हैं। RewaCollector मनोज पुष्प तथा SP_Rewa नवनीत भसीन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य कराया। pic.twitter.com/FVxtMzFpxb
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) January 6, 2023
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई, जबकि ट्रेनी पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले विमल कुमार के रूप में हुई है. घायल ट्रेनी पायलट की पहचान जयपुर निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस बात की जांच की जा रही है कि घटना के पीछे कोहरा कारण था या किसी और वजह से विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंच गए थे.
अयोध्या: राम मंदिर को उड़ाने की अल कायदा की धमकी, पीएम मोदी-योगी को भी दी चेतावनी