नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इन दोनों पार्टियों के बीच कांग्रेस काफी पीछे है. अगर बीजेपी या आम आदमी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो कांग्रेस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. महापौर चुनाव में कांग्रेस पार्षदों की भूमिका अहम हो जाएगी. मतगणना के शुरुआती रुझान में कुछ सीटों पर निर्दलीय भी चुनाव जीतते दिख रहे हैं.
एमसीडी में बीजेपी लगातार 15 साल से सत्ता में है. आम आदमी पार्टी ने इस बार कचरे के पहाड़ को मुद्दा बनाकर बीजेपी से सत्ता हथियाने की कोशिश की है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 वार्डों से कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं.
शुरुआती रुझान में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर है. आप-123, भाजपा-115 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 126 है.
शिक्षा निदेशालय ने रद्द की दिल्ली पब्लिक स्कूल की मान्यता, फीस बढ़ोतरी पर सख्त कार्रवाई