गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने दिग्गज नेताओं की पूरी फौज को मैदान में उतार दिया है. भाजपा उत्तर गुजरात को अपना गढ़ मानती है. पहले गुजरात भाजपा उत्तर गुजरात के अलावा दूसरे इलाकों में नेताओं के फौज को उतारती थी. लेकिन इस चुनाव में नजारा अलग है. कई दिग्गज नेता उत्तर गुजरात में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच मेहसाणा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले भी मुझे आपके बीच आने का मौका मिला था. मोढेरा में सूर्यग्राम का उद्घाटन किया था. इस मिट्टी ने मुझे पाला है, इस मिट्टी ने मुझे निखारा है, यहां के पानी ने मुझे आकार दिया है.
एक ही नारा, एकबार फिर भाजपा सरकार
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेहसाणा राजनीतिक रूप से बहुत जागरूक जिला है. मेहसाणा जिला भविष्य तय करता है. आगामी विधानसभा चुनाव न तो नरेंद्र और न ही भूपेंद्र लड़ रहे हैं. इस बार गुजरात की जनता गुजरात का चुनाव लड़ रही है. गुजरात के युवाओं ने इस विजय पताका को अपने हाथों में ले लिया है. हम जहां भी जाते हैं एक ही नारा सुनाई देता है फिर एकबार भाजपा की सरकार.
युवा भाजपा के बैनर तले आगे बढ़ रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं की सार्वजनिक जीवन में रुचि हो गई है. युवा भाजपा के बैनर तले आगे बढ़ रहे हैं. इस पीढ़ी की आंखों पर पट्टी नहीं बांध रखी है. वह अपना कदम बढ़ाने से पहले निरीक्षण करता और फिर निर्णय लेता है. उन्होंने देखा है कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार का मॉडल कैसा था. उन्हें लगता है कि बीजेपी देश को आगे ले जाने में सक्षम है.
कांग्रेस मॉडल यानी अरबों का भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का मॉडल यानी अरबों का भ्रष्टाचार है. कांग्रेस का मॉडल भाई-भतीजावाद है. कांग्रेस मॉडल यानी वंशवाद, परिवारवाद, कांग्रेस मॉडल यानी जातिवाद, परिवारवाद. कांग्रेस की पहचान वोट बैंक की राजनीति है. सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस बांटने की राजनीति की.
#बैठकपुराण वटवा: जडेजा के गढ़ में जडेजा के बिना जीत की चुनौती सफल होगी?