महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरो को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजस्थान के सीकर जिले में पहुंची. ट्रेन में मुंबई से शेखावटी के करीब 1200 लोग पहुंचे. इनमें से नीमकाथाना, दंतारामगढ़, खंडेला व श्रीमाधोपुर के करीब 800 लोगों को रींगस रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबकी स्क्रिनिंग की और प्रशासन ने भोजन के पैकेट व पानी की बोतलों के साथ उन्हें बसों से अपने-अपने गांव के लिये रवाना किया.
यहां से ट्रेन सीकर जंक्शन पहुंची. जहां पूरे शेखावटी के करीब 400 प्रवासी मजदूर उतरे. यहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रियों के ट्रेन से उतरने के साथ ही उनकी स्क्रिनींग शुरू कर दी. इसके बाद बाहर लगी बसों में बैठाकर नगर परिषद की ओर से तैयार किए गए भोजन के पैकेट और पानी की बोतल उपलब्ध करवाकर उन्हें रवाना किया गया. इस दौरान प्रवासी यात्रियों की सोशय डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. रेलवे स्टेशन पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व सीएमएचओ डा. अजय चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे.