राजस्थान में सोमवार की सुबह 584 और लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं । इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना के शिकार होने वाले लोगों की संख्या 71194 जा पहुंची है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से55443 लोग रिकवर हो चुके हैं। 54805 लोग तो डिस्चार्ज होकर जा चुके हैं। अस्पताल और होम आइसोलेशन में वर्तमान में 14790 संक्रमितो का इलाज चल रहा है।
सोमवार की सुबह सामने आए नए रोगियों में जोधपुर में सर्वाधिक 182 नए रोगी है। वही जयपुर में भी कोरोना दिनोंदिन घातक होता जा रहा है। यहां पर 167 नए रोगी सामने आए हैं। इसके अलावा चूरू में 30, कोटा में 40, अलवर में 41, प्रतापगढ़ में 25, हनुमानगढ़ में 17, भीलवाड़ा में 42, जालौर में 3 और बाड़मेर में 27 नए रोगी सामने आए हैं।
प्रदेश में छह और लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है । इसके बाद राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 961 पर जा पहुंची है।