नागौर पीलवा थाना क्षेत्र के बाजोली गांव में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.
एक 60 वर्षीय अधेड़ ने अपनी पुत्री के समान नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी.
मृतक के नाना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी दोहिती ललिता उम्र 10 वर्षी जन्म से ही अपने नाना के पास ननिहाल में रहती है.
नाबालिग लड़की भेड़ बकरियां चराने के लिए चारागाह में गई हुई थी.
इस दौरान मेरी दोहिती को अकेला देखर दमुराम पुत्र कानाराम राईका उम्र 60 वर्षीय जो भी चारागाह में पशु चरा रहा था बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को नाड़ी के किचड़ में डाल दिया.
60 वर्षीय अधेड़ अपना जुर्म किया कबूल
ऐसे में नाबालिग जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी.
जिस पर पुलिस ने एक 60 वर्षीय अधेड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
सूचना पर मकराना सीओ सुरेश कुमार सांवरिया, एडिशन एसपी संजय गुप्ता, पीलवा थाना प्रभारी राधेश्याम चौधरी, परबतसर सीआई सुखराम चौटिया मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया.
इस दौरान परिजनों व समाज के लोगों ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम व मुआवजे की मांग को लेकर मकराना सीओ सुरेश कुमार सांवरिया को ज्ञापन भी सौंपा.