राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर में पौने तीन किलो की एक रहस्यमय धातु गिरी. इसे उल्कापिंड का टुकड़ा भी बताया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने धातु को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवाया है. सूचना के बाद जोधपुर विश्व विद्यालय की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची.
सांचौर थानाधिकारी ने बताया कि आसमान से धमाके के साथ कुछ गिरने की सूचना मिली थी.टीम मौके पर पहुंची तो वस्तु जमीन में धंसी हुई मिली. सुरक्षा कारणों से घटना क्षेत्र को सुरक्षित किया गया और सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर, एसडीएम सांचोर, सीओ सांचोर और सेन्ट्रल आईबी पोस्ट प्रभारी भी मौके पर पहुंचे.
इस वस्तु को सावधानीपूर्वक जमीन से निकाला गया. यह वस्तु गर्म अवस्था में थी जिसको मिट्टी में सुरक्षित रखी गई. ठन्डी होने पर एक कांच के जार में सुरक्षित रखा गया हैं. इस वस्तु का वजन 2 KG 788 GM है.