-
बीकानेर ,अलवर में 200 से ज्यादा, कोटा में 143, जोधपुर में 73, जयपुर में 50
राजस्थान में बुधवार की सुबह केवल 5 जिलों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं।
राहत की बात यह है कि अन्य जिलों में मरीज नहीं आए हैं।
लेकिन इन 5 जिलों में ढेरों मरीज संक्रमण की भयावहता को दर्शा रहे हैं।
इन 5 जिलों में अलवर, बीकानेर ,कोटा ,जयपुर और जोधपुर जिले शामिल है।
बीकानेर व अलवर में सुबह पहले 200 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।
अलवर में 224 और बीकानेर में 209 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
इसके अलावा कोटा में भी 143 रोगी है।
जोधपुर में 73 और जयपुर में 50 लोग और शिकार हुए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना ने 64 हजार 676 लोगों को संक्रमित किया है ।
जिनमें से49084 लोग रिकवर हो चुके हैं।
और48600 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
वर्तमान में अस्पतालों में 14686 लोग भर्ती है। जिन का इलाज जारी है।
बुधवार की सुबह प्रदेश में 10 और लोगों की जान चली गई है।
जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 908 हो गई है।