बढ़ते पेट्रोल के दामों में रिकॉर्ड बना लिया।
रविवार को हुए प्ट्रोल के दामों में दस पैसे की बढ़ोतरी से पेट्रोल 89 रुपए 36 पैसे पर जा पहुंचा।
दूसरी ओर डीजल के मूल्य कि बात करें तो हालांकि इसमें कोई बढ़ोतरी तो नहीं कि गई है पर इसकी कीमत भी रिकॉर्ड 82. 74 रुपए प्रति लीटर है।
पिछले तीन महीनों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
लॉक डाउन की मार, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
आम आदमी त्रस्त हो रहा है, परन्तु सरकारें इस ओर से बिल्कुल बेफिक्र हैं।
यह भी पढे: एस एम एस अस्पताल में हो सकेंगी 9000 कोरोना की जांचें
दूसरी ओर जयपुर डेयरी ने गोल्ड दूध और सादा छाछ की कीमतों में दो रुपए की कमाई की है।
1 लीटर गोल्ड दूध अब 56 की जगह 54 रुपए में मिलेगा जबकि सादे छाछ की 1 लीटर की कीमत 26 रुपए होगी।
जयपुर डेयरी ने यह निर्णय क्षमता से अधिक दूध की आवक होने के कारण लिया है।
बाकी श्रेणी के दूध की दरों और बूथ संचालकों के मार्जिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
डेयरी प्रबंधन के इस निर्णय से करीब 1.60 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा।