जयपुर: रोजगारोन्मुखी शिक्षा के क्षेत्र मे राजस्थान की अग्रणी पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की ओर से बुधवार, 29 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर यह काउंसलिंग पूर्णतया संपर्क रहित एवं ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है।
यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर, एडमिशन डॉ. नीरज जैन ने बताया कि इस दौरान स्टूडेंट्स विशेषज्ञों से निशुल्क व्यक्तिगत परामर्श लेकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए उपयुक्त कोर्स का चयन कर सकेंगे। प्रथम काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को मेरिट के आधार पर 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। डॉ. जैन ने बताया कि काउंसलिंग में शामिल होकर पैरेंट्स भी अपने बच्चों के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
गौरतलब है की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी से पासआउट स्टूडेंट्स देश— विदेश की कई मल्टीनेशनल कंपनियों व सरकारी क्षेत्र मे की सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।