कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का आगाज 3 जनवरी से करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और संघ पर एक बार फिर से जमकर वार किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश से प्यार करने वाले विपक्षी दल हमारे साथ हैं. अब उनके बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है. दरअसल राहुल ने दावा किया कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी.
अब उनके इसी बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या कहते हैं, क्या करते हैं, क्या सोचते हैं ये भगवान ही मालिक है. मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. इसी को मुंगेरी लाल के हसीन सपने कहते हैं. राहुल गांधी की दिक्कत ये ही है कि वो जब खेत में खड़े होते हैं तब खलिहान की बात करते हैं और जब खलिहान में होते हैं तो खेत की बात करते हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि गुरु मानना है तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि आप RSS और भाजपा को गुरु मत मानो, गुरु हमारा भारत मां का ध्वज है.
राहुल ने संघ और भाजपा पर साधा था निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं खासतौर से RSS और BJP के लोगों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है. मैं चाहता हूं कि वे और ज़ोर से करें जिससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए. मैं उनको अपना गुरु मानता हूं कि वह मुझे रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं और अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं.
‘LAC की चिंता नहीं, ITBP के जवान भारत की एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देंगे’: अमित शाह