कोरोना संक्रमण का कहर पुरे विश्व में देखने को मिल रहा हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के बीच सियासत भी जारी हैं. अब राजस्थान प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं.
राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि, “अशोक गहलोतजी की सरकार का गोरख धंधा आयुष्मान भारत योजना में 1500 करोड़ का भ्रष्टाचार, दो बार बोली लगी दोनों बार एक ही कंपनी आई यह सब लाकडाऊन के चलते हुआ जबकि दूसरे राज्यों ने महामारी के चलते बोली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था, स्पष्ट करे सरकार?
#कोरोना की आड़ में @ashokgehlot51जी की सरकार का गोरख धंधा आयुष्मान भारत योजना में 1500 करोड़ का भ्रष्टाचार,दो बार बोली लगी दोनों बार एक ही कंपनी आई यह सब लाकडाऊन के चलते हुआ जबकि दूसरे राज्यों ने महामारी के चलते बोली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था,स्पष्ट करे सरकार?@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 24, 2020
आपको बता दे कि, कोरोना संक्रमण के केस में राजस्थान देश में पांचवे नंबर पर हैं. राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 7,173 हो गई हैं, जब की इस महामारी से 163 लोंग अपनी जान गवा चुके हैं. राजस्थान की गहलोत सरकार बाकी राज्यों की तरह लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सतर्क हैं.