-
84548 लोग हुए रिकवर, 17410 लोग का जारी है इलाज
-
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख के पार
राजस्थान में 793 लोग कोरोना (Rajasthan corona news) की चपेट में आने के बाद प्रदेश में अब तक 100 3201 लोग इससे संक्रमित हो चुके है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 84548 लोग रिकवर हो चुके हैं। और अब अस्पतालों में या होम आइसोलेशन में 17410 संक्रमित है। जिन का इलाज जारी है। सोमवार को 7 और लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 1243 हो गई है।
सोमवार को सुबह तक मिले नए रोगियों (Rajasthan corona news) में सबसे ज्यादा जोधपुर में 147 और जयपुर में 145 है। इन दोनों जिलों में कोरोना (Rajasthan corona news) संक्रमण सर्वाधिक बना हुआ है। प्रदेश के तकरीबन 35 फ़ीसदी मरीज इन दोनों जिलों से ही हैं। इसके अलावा कोटा, अजमेर, बीकानेर, अलवर ,भरतपुर, उदयपुर, पाली जिले से हैं जहां पर कोरोना (Rajasthan corona news) का संक्रमण काफी है।
यह भी पढे: 26 जिलों में कोरोना विस्फोट, 739 नए केस आए, सात की मौत
सोमवार की सुबह जयपुर और जोधपुर के मरीजों (Rajasthan corona news) के अलावा अजमेर में 52, अलवर में 54 ,बांसवाड़ा में 22, बारां में 6, भरतपुर में 5, भीलवाड़ा में 30, बीकानेर में 32, बूंदी में 16, ,चूरू में 11, धौलपुर में 4, डूंगरपुर में 4, गंगानगर में 10, हनुमानगढ़ में 31, जैसलमेर में 2, जालौर में 6, झालावाड़ में 17, झुंझुनू में 17, कोटा में 64, नागौर में 23 ,पाली में 22, राजसमंद में 6, सवाई माधोपुर में 22, सिरोही में 7, टोंक में 6 और उदयपुर में 28 और नए रोगी सामने आए हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख के पार
अगस्त महीने की शुरूआत से लेकर खत्म होने तक हर दिन कोरोना का कोहराम देश में देखने को मिला. लेकिन सितंबर की पहली तारीख को कोरोना संक्रमितों के नए मामलों की संख्या में अचनाक बड़ी कमी देखने को मिली.
लेकिन फिर एक बार सितंबर महीने में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने लगा. हद तो यह हो गई कि एक दिन में एक लाख के करीब नए मामले भारत के नाम दर्ज है.
देश में कोरोना के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ एक हफ्ते में पांच लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए गए थे.
बीते 24 घंटों में 92 हजार से ज्यादा दर्ज हुए नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 92,071 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1136 लोगों की जान चली गई है.
जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 लाख के पार पहुंच गई है.
वहीं इस वायरस की वजह से आज दर्ज की गई मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या 80 हजार के करीब हो गई है.
यह भी पढे: गहलोत का कोरोना प्रबंधन देश में सर्वश्रेष्ठ, अजय माकन का आकलन
जिसमें से 9 लाख 86 हजार एक्टिव मामले है. वहीं 37 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख के पार
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के लिस्ट में शामिल अमेरिका अब पहले पायदान पर है. बीते दिनों भारत ब्राजील को पीछे छोड़ चुका है.
लेकिन अमेरिका में नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन भारत में लगातार कोरोना के नए मामले अपने पुराने तमाम रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.
देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से आज देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है.
माना जा रहा है कि अगर इसी रफ्तार से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जाएगी तो जल्द ही भारत अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा.
भारत में दर्ज हो रहे हैं कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहत की खबर सामने ये आ रही है कि रिकवरी रेट में हर दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब गुना ज्यादा हो गई है.
मंत्रालय ने यह भी दावा कि देश में कोरोना से मृत्यु की दर दुनिया के औसत से कम है इतना ही नहीं इसमें लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है.