राजस्थान में मंगलवार की सुबह 721 लोग और कोरोना के चपेट में आ गए हैं।
इसके बाद राजस्थान में अब तक93257 कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
हालांकि प्रदेश में अब केवल15632 लोग संक्रमित बचे हैं।
बाकी रोगी रिकवर हो चुके हैं या फिर डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं।
मंगलवार की सुबह 7 और लोगों की मौत और उनके कारण हो गई है।
इस प्रकार अब प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 1158 हो गई है।
यह भी पढे: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख
सुबह तक जयपुर में 107, उदयपुर में 11, पाली में 27, अजमेर में 35,
धौलपुर में 14, बांसवाड़ा में 12, गंगानगर में 10 ,चूरू में 7,
सिरोही में 7 ,भरतपुर में 11, कोटा में 89, अलवर में 69,
जोधपुर में 84, बारा में 27, टोंक में 7, डूंगरपुर में 10,
सवाई माधोपुर में 5, चित्तौड़गढ़ में 21, हनुमानगढ़ में 4,
भीलवाड़ा में 18, जैसलमेर में 10 ,जालौर में 12, बीकानेर में 39 ,
झालावाड़ में 27, नागौर में 21, राजसमंद में 7, बाड़मेर में 9 और बूंदी में 21 लोग संक्रमित मिले हैं।
कोरोना का अभी कोई दवा या टीका नहीं हो पाया है ईजाद
कोरोना की रोकथाम और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है
लेकिन आमजन की सावधानी से ही कोरोना के कुचक्र को बढ़ने से रोका जा सकता है.
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना का अभी कोई दवा या टीका ईजाद नहीं हो पाया है और ना ही कोरोना अभी समाप्त हुआ है.
दुनिया भर में संक्रमण के मामले में भारत अब 2 नंबर पर आ चुका है.
देश भर में 90 हजार लोग एक दिन में संक्रमित हो रहे हैं.
अब तक देश में करीब 41 लाख लोग सक्रंमित हो चुके हैं.
राज्य पर भी इसका असर पड़ रहा है.
कुछ दिनों पहले तक प्रदेश में लगभग 1100 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे,
यह नंबर अब 15 से ज्यादा तक पहुंच गया है.