कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1332 करोड़ की लागत के 68 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 1038 करोड़ की लागत के 47 योजनाओं का शिलान्यास और 294 करोड़ की लागत की 21 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
इन योजनाओं से जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर सहित कई शहर लाभांवित होंगे। शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में यूडीएच मंत्री शांतिधारीवाल, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के साथ ही नगरीय़ विकास विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढे: पंचायत चुनाव 2020ःगांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में उत्साह
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर संभाग में 632 .35 करोड़ के 10 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके तहत चौगान स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, एक एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट, परकोटा क्षेत्र के 10 बाजारों के बरामदों का संरक्षण और मरम्मत कार्य, चौकड़ी मोदी खान में हेरिटेज वॉक सुधार कामों का शिलान्य़ास किया जाएगा। इसके अलावा दांतली ओवरब्रिज का भी लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज अजमेर संभाग में 349 करोड़ के 26 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही अजमेर संभाग में ही 42.43 करोड़ के 3 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। उदयपुर संभाग में 56.16 करोड़ के 11 कार्यों का शिलान्यास और 5.61 करोड़ के 6 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।