जयपुर: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, वहीं सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और संभागीय आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। Rajasthan Panchayat Election
मेहरा ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर आयोग को रिपोर्ट भेजने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति/ संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संभागीय आयुक्त स्तर पर आम चुनाव की तैयारी की समीक्षा एवं सतत् पर्यवेक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, अवैध् हथियार और नशीले पदार्थों पर भी पैनी नजर रखी जाए। Rajasthan Panchayat Election
यह भी पढे: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जल्दी ही अपनी टीम की घोषणा करेंगे
दूसरी ओर सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता उनके नियोजन की कार्ययोजना और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। चुनावी क्षेत्रों में मतदान/मतगणना दिवस पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। Rajasthan Panchayat Election
आयुक्त ने पुलिस विभाग को चुनाव के दौरान रिटर्निंग आफिसर सहित मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेहरा ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है। Rajasthan Panchayat Election
आयुक्त ने भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा जैसे संवेदनशील जिलों में मतदान/मतगणना दिवस पर एक पुलिस अधीक्षक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस मुख्यालय से भेजने और प्रशासन के साथ सहयोग करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों यदि किसी के द्वारा कोरोना संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाए तो उन पर प्रभावी कार्यवाही करने से भी नहीं चूकें। Rajasthan Panchayat Election
यह भी पढे: जोधपुर जिले में सर्वाधिक 6 सरपंच निर्विरोध चुने गए, 5388 उम्मीदवार बचे मैदान में
Rajasthan Panchayat Election
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे। Rajasthan Panchayat Election
बैठक में पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्तव, गृह विभाग के विशिष्ट सचिव पी. सरवन कुमार, आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर और अजमेर के संभागीय आयुक्त और सभी रेजों के पुलिस महानिरीक्षक मौजूद रहे। Rajasthan Panchayat Election