राजस्थान यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आज टाइम टेबल जारी हो गया है.
परीक्षाएं 18 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होंगी.
कार्यवाहक कुलपति जेपी यादव ने टाइम टेबल को मंजूरी दी है.
परीक्षा प्रतिदिन तीन पारियों में आयोजित होगी.
प्रत्येक पेपर 2 घंटों का होगा.
इसके साथ ही प्रत्येक पेपर में विद्यार्थियों को 3 सवालों का जवाब देना होगा.
इस साल सेक्शन वाइज प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य नहीं है.
यह भी पढे: प्रदेश में 3 साल में सरकारी विद्यालयों की यूनिफॉर्म बदलना तुगलकी निर्णय
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी फाइनल में दो लाख से ज्यादा छात्र हैं.
आरयू के कार्यवाहक कुलपति जे पी यादव का कहना है कि परीक्षा कराने, सेंटर तय करने पर काम चल रहा है.
आज शाम तक टाइम टेबल जारी कर देंगे.
ऐसे में यूनिवर्सिटी कॉलेजों में फाइनल ईयर की परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है.
इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी को निर्देश दिए हैं
ताकि कोविड 19 के दौर में स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए परीक्षा जल्द से जल्द खत्म करवाई जा सके.
साथ ही इस अवधि को ध्यान में रखते हुए इसी अनुपात में प्रश्नपत्र तैयार करवाने को भी कहा है.
प्रदेश में 3 साल में सरकारी विद्यालयों की यूनिफॉर्म बदलना तुगलकी निर्णय
प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में यूनिफॉर्म बदलने की कवायद के बीच पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए महज तीन साल में सरकारी विद्यालयों की यूनिफॉर्म बदलने को तुगलकी निर्णय बताया।
देवनानी ने कहा कि आलाकमान को खुश करने के लिए कांग्रेस सरकार तीन साल में ही स्कूल ड्रेस बदलने का अव्यवहारिक कदम उठाने जा रही है
जिससे कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा।
यह सरकार का प्रदेश के 77 लाख अभिभावकों पर सीधे-साधे गैरजरूरी आर्थिक भार थोंपने वाला प्रयास है।