अलवर जिले के बीजेपी विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी को व्हाट्सएप कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी के महज में शख्स ने 20 लाख रूपये की फिरौती भी मांगी हैं. विधायक मंजीत ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई हैं.
अलवर जिले के मुंडावर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के युवा विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी को व्हाट्सएप कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले बदमाश ने खुद को नामी गुंडा बताते हुए जान बख्शने की एवज में 20 लाख रूपये मांगे है. विधायक मंजीत ने पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. इस संबंध में नीमराणा थआने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
डीजीपी ने पूरे मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सीएमओ ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है. विधायक ने सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट से भी मिलने का समय मांगा है.