-
करीब 3 घंटें तक वारीश चालु रही
-
बारीश को लेकर लोगो को तेज गरमी से मीली राहत
-
सड़कों पर दरिया जैसा माहौल
जयपुर: राजधानी जयपुर में सावन के आखिर सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा बन गया और लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की।
जबकि दूसरे दिन मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में दिनभर उमस रही और तेज गर्मी का दौर जारी रहा और बारिश नहीं होने से गर्मी ने लोगों को जमकर परेशान किया मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे तक जयपुर हवाई अड्डे पर 34.8 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई।
सुबह रुक-रुक कर करीब 3 घंटें तक पानी बरसा।
जयपुर में झमाझम बारिश होने से सड़कों एवं गलियों एवं चौराहों पर पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढे: प्रदेश में बढ़ रही निजी स्कूलों की मनमानी, बच्चों के साथ हो रहा भेदभाव
कई जगहों पर सड़कों पर घुटनों तक पानी चलने से सड़के दरियां नजर आने लगी।
रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कार्यालय के सामने, चौमू पुलिया एवं उसके आसपास, झोटवाड़ा के खातीपुरा पुलिया तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह पानी भर गया।
खातीपुरा पुलिया के नीचे गली में एक से डेढ़ फुट तक पानी चला, वहीं पुलिया के पास स्थित कुमावत कॉलोनी के निचले इलाके भी काफी पानी जमा हो गया।
करतारपुरा नाले में एक बार फिर तेज बारिश के दौरान पानी के बहाव में एक कार फंस गई।
गनीमत रही की कार नाले के ऊपर लगी रैलिंग के सहारे वहीं अटक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
कार में एक दंपती सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
कुछ सालों पहले इसी जगह पानी के तेज बहाव में बहने से एक युवक की मौत हो गई थी।
सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने 7 दिन बाद युवक के शव को बाहर निकाला था।
तेज बारिश होने पर यहां पानी के तेज बहाव के चलते यह जगह डेड स्पॉट बन जाती है, लेकिन प्रशासन कोई सबक नहीं लेता है।
यह भी पढे: राजस्थान: एडिशनल एसपी दो लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप गिरफ्तार
जोरदार बारिश से शहर में सड़कों पर पानी का तेज बहाव देखने को मिला और इस दौरान कुछ लो-फ्लोर बसों में पानी भी भर गया। कई अंडरपासों में पानी भर गया।
एक चौराहे पर इतना पानी जमा हो गया कि वहां पानी में गड्ढे के कारण एक सिटी बस पलटते-पलटते बची।
कई दुपहिया वाहन सड़क पर जमा पानी में बंद हो गए और लोग उनको खींचकर ले जाते नजर आए।
जगह-जगह सड़क पर जाम लगने से रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी बांधने जा रही बहनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
विभाग के अनुसार जयपुर, भरतपुर एवं कोटा संभाग के कुछ जिलों में गर्जन के साथ बारिश हुई।