अलोदा से सामेर होते हुए गनोड़ा तक की 8 किलोमीटर रोड क्षतिग्रस्त है।
इसके चलते आने जाने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 8 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति होने के बावजूद भी कार्य शुरू नहीं किया.
गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार ने अलोदा ग्राम पंचायत से अलग कर सामेर को नई ग्राम पंचायत बनाई है.
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण की करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गई है.
लेकिन वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढे: देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख से ज़्यादा संक्रमित
सड़क मार्ग के हालात यह है कि दुपहिया वाहन भी उस पर नहीं चल सकते।
8 किलोमीटर सड़क मार्ग पर करीब आधा दर्जन गांव को जोडऩे का रास्ता होने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाता है।
सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य स्वीकृत.
श्रीमाधोपुर कस्बे में नगर पालिका ने विकास के लिए विभिन्न वार्डों में सड़क व नालियों के कार्य स्वीकृत किए गए।
नगर पालिका के वार्डों में 11 कार्यों के लिए 81 लाख 61 हजार 394 रूपएं की राशि स्वीकृत की गई है।
इसमें वार्ड वार्ड नंबर 10, सीसी सड़क निर्माण कार्य बंशीधर विधि के मकान से मुन्नालाल ठठेरा के मकान तक 753980 रुपए,
सीसी नाली निर्माण कार्य वार्ड नंबर 20 विभिन्न स्थानों पर 957312 रुपए ,
यह भी पढे: कोरोना से मरने वाले की बॉडी का परिजन कर सकेंगे अंतिम संस्कार
इंद्रा विश्रामगृह से पश्चिम में मुन्ना लाल बलाई के मकान से मोहन लाल फतेहपुरा के मकान तक वार्ड नंबर 3 .
सीसी सड़क निर्माण मकान से बनवारीलाल चौहान विनोद चौहान जलदाय विभाग की टंकी तक वार्ड नंबर 24.
सीसी नाली निर्माण कार्य वार्ड परी क्षेत्र में वार्ड नंबर 24 में.
सीसी नाली निर्माण कार्य विभिन्न स्थानों पर वार्ड नंबर 1 में.
सीसी सड़क का कार्य होगा ।
कस्बे के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य किएि जाएंगे।