जयपुर: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासन की ओर से प्रदेश में संचालित अवैध बसों पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस और परिवहन विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए रोडवेज एमडी नवीन जैन ने पिछले दिनों परिवहन और पुलिस विभाग को पत्र लिखा था।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में अवैध बसों के संचालन के कारण रोडवेज प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसको लेकर नवीन जैन ने पिछले दिनों सभी डिपो मैनेजर को वीसी के जरिए अवैध बसों की सूची बनाकर मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए थे। अवैध बसों की सूची मिलने के बाद रोडवेज एमडी ने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई में सहयोग करने की मांग की थी