उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की बसों को लेकर योगी सरकार और कांग्रेस के बीच विवाद जारी हैं. राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बसों को रोके जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. इस बीच नोएडा में 100 बसों को लेकर पहुंचे 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि अगर कांग्रेस लोगों के लिए भोजन और बसों की व्यवस्था कर रही है, तो हर सरकार को इसका स्वागत करना चाहिए. सीमाओं पर अनुमति प्रदान नहीं करना, नेताओं को गिरफ्तार करना और ओछी राजनीति करना, क्या यह उचित है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी सरकार बसों को अनुमति नहीं दे रही हैं.
आपको बता दे कि, पिछले चार दिनों से कांग्रेस की करीब 400 बस उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर राजस्थान के भरतपुर में खड़ी होकर यूपी सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही है. कांग्रेस इन बसों के जरिये उत्तर प्रदेश में पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का अभियान चलानेवाली थी, लेकिन यूपी सरकार ने अभी तक इजाजत नहीं दी हैं.