सियासी संग्राम जीतने के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सोमवार सीकर जिले के दौरे पर आए।
जयपुर स्थित राजकीय आवास से लेकर सीकर तक कदम-कदम पर अपने जननेता डोटासरा का विभिन्न संगठनों के साथ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
डोटासरा ने सिविल लाइन्स स्थित अपने निवास से रवाना होने के बाद पहले बालाजी के दर्शन किए।
जयपुर से निकलते ही विद्याधर नगर, हरमाड़ा, टाटियावास टोल के पास, चैमूं, तथा सीकर में सरगोठ सीमा से प्रारम्भ करते हुए पलसाना, मण्ढा मोड, रानोली, बाजोर, गोकुलपुरा तिराहा, सर्किट हाउस के सामने, रिको एरिया, कृषि मण्डी, डिपो तिराहा, बजरंग काटा चैराहा, पुलिस लाईन, कन्या महाविद्यालय, अस्पताल के पास, सिहोटिया पेट्रोल पम्प के सामने, मिलन रेस्टोरेन्ट के सामने, कोर्ट के पास, मेट्रिक कोचिंग, उद्योग नगर के सामने, क्रय-विक्रय समिति के सामने, कलाम कोचिंग एवं टैगोर स्कूल आदि स्थानों पर आमजन, कांगे्रस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत के सरपंचों, जनप्रतिनिधियों ने उनका स्थान-स्थान पर गाड़ी रोककर स्वागत किया। यह भी पढे: मुख्यमंत्री गहलोत ने 1053 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कोरोना के चलते सोशल डिस्टेसिंग को अपनाने और अन्य सुरक्षा अपनाते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों से गाड़ी में ही अभिनंदन स्वीकार किया।
इस दौरान उन्होंने अपने अभिनंदन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है और कार्यकर्ता ही इसके सबसे बड़े पदाधिकारी हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों के अभिनंदन पर कहा कि यह मेरा नहीं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत,अभिनंदन है।
पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके लिए महत्व रखता है।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं कांगे्रस के कार्यकर्ता से आज प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पहुंचे हैं। यह भी पढे: अजय माकन को बनाया राजस्थान का प्रभारी महासचिव, पायलट ने किया स्वागत
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सेवा ही हमारा परम ध्येय होना चाहिए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारयों और जन प्रतिनिधियों से संवाद में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
हर चैराहे पर उत्साह, खुशियों से अभिनंदन
सियासी संग्राम के बीच डोटासरा को मिली पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी से सीकर जिले की जनता में बेहद उत्साह है।
सीकर जिले की सीमा से लेकर उनके आवास तक हर चैराहे पर कार्यकर्ता खड़े नजर आए।
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व डोटासरा के समर्थन मंय नारेबाजी की।
वरिष्ठ नेताओं का भी जताया आभार
डोटासरा ने अपने आवास पर पत्रकारों से बाचीत में कहा कि सोनिया जी, राहुल जी एवं कांग्रेस के आलाकमान के साथ प्रदेश व जिले के वरिष्ठ नेताओं का उन पर हमेशा आशीर्वाद रहा है।
उन्होंने कहा कि संगठन में जितना सहयोग मैं कर सकता हूं किया।
अब आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।
लक्ष्मणगढ़ की जनता का जताया आभार
डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ की जनता का बेहद भावुक शब्दों में आभार जताया।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ की जनता से वर्ष 2008 में प्रथम बार चुनाव के समय वादा किया था आप मुझे मौका दें मैं आपकी उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करूगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ दो विधायकों ने की अगुवानी
पीसीसी चीफ की खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेलाए फतेहपुर विधायक हाकम अली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीएस जाट ने अगुवाई की।
वहीं सीकर नगर परिषद के सभापति जीवण खां ने बजरंग कांटा से लेकर शहर तक पीसीसी चीफ की अगुवानी की।