मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाया है. सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को लिखे एक पत्र में दावा किया है कि उसने आप नेता को 10 करोड़ रुपये संरक्षण राशि के रूप में दिए और दक्षिण भारत में आप में एक महत्वपूर्ण पद के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये का दान भी दिया था. इस मामले को लेकर अब बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है.
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा जिसमें सत्येंद्र जैन और DG जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है. पत्र में उनके वकील द्वारा पुष्टि की गई है कि उन्होंने दावा किया कि वे जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबरदस्ती 10 करोड़ रुपया संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रुपया DG जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था.
मामला सामने आते ही भाजपा हमलावर हो गई है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा “यह एक बड़ा मुद्दा है! सुकेश चंद्रशेखर वर्तमान में जेल में बंद आप मंत्री सत्येंद्र जैन को सुरक्षा राशि दी. पार्टी को भी लगभग 50 करोड़ रुपये दिए गए. आम आदमी पार्टी को कट्टर भ्रष्ट पार्टी क्यों कहा जाता है इसमें कोई शक नहीं है.
केजरीवाल ने बताया काल्पनिक कहानी
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ी साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई. सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए. क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?
भारत का अतीत-इतिहास-वर्तमान और भविष्य आदिवासी समाज के बिना पूरा नहीं होता है: PM मोदी