- देवस्थान विभाग के जयपुर में सभी 32 मंदिर भी खुले
जयपुर: कोविड 19 के चलते करीब 5 माह से दर्शनार्थियों के लिए बंद प्रदेश के मंदिर आज से खुलने शुरू हो गए।
लम्बे समय बाद भक्त सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए भगवान के दर्शन करने पहुंचे।
हालांकि प्रदेश के 19 बड़े मंदिरों में सिर्फ 4 मंदिर ही खुले है।
इनमें जयपुर में खोले के हनुमानजी व अक्षयपात्र के श्रीकृष्ण बलराम मंदिरों के साथ सामोद के वीर हनुमानजी मंदिर और दौसा के पपलाज माता मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुला है।
वहीं देवस्थान विभाग के जयपुर में 32 मंदिरों को भी भक्तों के लिए खोल दिया है।
उधर, जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर, मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, गोनेर लक्ष्मी जगदीशजी मंदिर अभी भक्तों के लिए नहीं खुले।
देवस्थान विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रदेश के करीब 19 बड़े मंदिरों में से 4 मंदिरों को भक्तों के लिए खोला गया है।
बाकि मंदिर अभी बंद रहेंगे।
जो मंदिर खोले गए है उनमें सरकारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है। मंदिरों में गोले लगा दिए है।
भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मंदिरों में प्रवेश व निकासी करवाई जा रही है।
इधर जयपुर में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में भी आज से भक्तों के लिए खुल गए।
सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए गणेश जी महाराज के भक्त दर्शन करने पहुंचे।
मंदिर पुजारी अमित शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश करने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य किया है।
इसके अलावा मंदिर के बाहर में भक्तों के लिए आयुर्वेदिक सैनिटाइज की व्यवस्था की है.
जिससे सभी भक्त मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व अपने हाथों को सेनीटाइज करके प्रवेश कर रहे है।
जैन मंदिर अभी नहीं खुलेंगे
कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज्यादातर दिगम्बर जैन मंदिरों और अतिशय क्षेत्रों को दर्शनार्थियों के लिए अभी नहीं खोला जाएगा।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद् के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनोद जैन ने बताया कि,
“दिगम्बर जैन मन्दिरों, अतिशय क्षेत्रों की प्रबंध समितियों ने आपसी राय कर यह तय किया है
अभी कोरोना को देखते हुए और समाज हित को ध्यान में रखते हुए मन्दिरों को दर्शनार्थियों के लिए बन्द रखा जाएगा।
कई मंदिरों ने 20 सितम्बर तक तो कई मंदिरों ने 30 सितम्बर तक दर्शनार्थियों के लिए बन्द रखने की घोषणा की है।
वहीं श्री दिगम्बर जैन मंदिर महासंघ ने भी 30 सितम्बर तक दिगम्बर जैन मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बन्द रखने का आग्रह किया है।”
ये मंदिर रहे बंद
गोविंददेवजी मंदिर 30 सितंबर तक बंद
मोती डूंगरी गणेशजी 18 सितंबर को खुलेगा
गोपीनाथजी मंदिर पुरानी बस्ती 30 सितंबर तक बंद
झाडख़ंड महादेव मंदिर 30 सितंबर तक बंद
गोनेर श्रीलक्ष्मी जगदीशजी मंदिर 20 सितम्बर तक