जयपुर: जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद 182 दिन के लॉक डाउन के बाद अब सामूहिक इबादत के लिए 7 सितंबर से खोल दी जाएगी।
इंतजामिया कमेटी के सदर नईम कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार को पांच मंजिला जामा मस्जिद को बिना अल्कोहल वाले चांदी के द्रव्य से विशेष मशीनों से सेंनेटाइज किया गया।
नमाज अदा करने के दौरान नमाजियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आंगन को चिन्हित किया गया।
नमाजियों को मस्जिद में प्रवेश के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनों से गुजरना होगा।
पांच मंजिला मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग चिन्हित के बाद मात्र 1000 नमाजी ही नमाज अदा कर पाएंगे।
दरगाह मौलाना जियाउद्दीन चार दरवाजा के सज्जादा नशीन अज़ीज़ जियाई बादशाह मियां ने कहा कि सरकार का हम शुक्रिया अदा करते हैं कि उसने 7 सितंबर से धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी।
कोरोना को देखते हुए सरकारी सभी आदेशों की पालना करते हुए शहर कि सभी मस्जिदों और दरगाहों की मस्जिदों में इबादत की जाएगी।