मध्य प्रदेश के मुरैना में पटाखा के गोदाम में भीषण धमाके की जानकारी सामने आ रही है. हादसे की वजह से एक पूरा मकान ढह गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि इमारत के मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दबे बताए जा रहे हैं.
घटना मुरैना के बनमौर नगर के जेतपुर रोड की है. पटाखा गोदाम में अचानक धमाका हुआ, जिसके बाद पूरी इमारत ढह गई. गोदाम के मालिक बनमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन हैं. इस मकान में किराएदार भी रहते थे.
विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पटाखा गोदाम के अलावा मकान में किराएदार भी रह रहते थे.
चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला के मुताबिक मुरैना में बनमोर थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 घायल हुए हैं. लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है.
केवडिया: PM मोदी ने मिशन लाइफ का किया उद्घाटन, कहा- मौसम में बदलाव हमें सोचने पर…