जयपुर: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में आज सुबह से ही मूसलाधार बरसात का दौर इतना अत्यधिक था कि अधिकांश कस्बा जहां जलमग्न हो गया वही कस्बे का मुख्य बस स्टैंड ने झील का रूप ले लिया लगभग आधा किलोमीटर तक पानी का सैलाब इतना अत्यधिक था कि वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया इसी तरह मंडावा पुलिया नवलगढ़ पुलिया वह पुराना सिनेमा हॉल के पास पानी लबालब भर गया जिससे आवागमन बाधित हुआ ही साथ ही वार्ड वासियों के लिए भी मुसीबत की घड़ी बन गई है इसी का लुक कस्बे वासियों ने नाव चला कर नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया कि जे के चेयरमैन भिंडा जी यह आपके फतेहपुर के हालात हालांकि किसानों के चेहरे पर जरूर खुशी की लकीर खींच रही है अच्छी बरसात होने से वह भगवान इंद्र का शुक्रिया भी कर रहे हैं लेकिन कस्बे वासियों के लिए तो ही यह बारिश आफत बनकर ही आती है अत्यधिक बरसात होने से जहां घरों में और दुकानों में पानी भर गया.
राजस्थान में आज कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में मानसून सक्रिय है। अधिकाश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर चल रहा है। आज भी मौसम विभाग ने आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और नागौर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। आज प्रदेश के सात संभागों में से पांच में बारिश होने के आसार हैं। इनमें उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना हैं।