आज देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. दशहरा को अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाते हैं. इस दिन शस्त्र पूजा, शमी पूजा, मां दु्र्गा पूजा और भगवान राम की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर चमोली में ‘शस्त्र पूजा’ किया. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों के साथ दशहरा का त्योहार मनाया.
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे जब भी फुर्सत मिलती है मैं जवानों के बीच आ जाता हूं. भारत दुनिया का अकेला देश है जहां शास्त्र और शस्त्र दोनों की पूजा होती है. इस देश में जो सर्वोच्च निधियां है उनमें सबसे महत्वपूर्ण निधी भारत की सेना है. हमें विश्वास है कि हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों के हाथों में सुरक्षित है. हमारे सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के जवान हमारे देश का गौरव हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि गलवान में जो हुआ उसमें सेना ने करिश्मा दिखाया. जहां तक भारत के चरित्र का प्रश्न है तो.. भारत ने आज तक न तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण किया है और न ही किसी देश की एक इंच ज़मीन पर कब्जा किया है, लेकिन अगर हमें कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत उसे माफ नहीं करेगा.