सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में आवेदन करने का शानदार मौका है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 5 सितंबर की गई है.
यह भी पढे: नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर राजस्थान बंद का आह्वान
अगर आप भी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आइए जानते हैं RBI में नौकरी के लिए कैसे करें आवेदन.
पदों की संख्या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में निकली इस वैकेंसी के तहत डेटा एनालिस्ट, कंसल्टेंट, अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता RBI Recruitment के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है.
यह भी पढे: यात्रा के शौकीनों के लिए खुशखबरी: दिल्ली से लंदन 70 दिन की बस यात्रा
इसमें अकाउंट स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास CA की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा Reserve Bank of India में 39 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए पदों के अनुसार आयु-सीमा निर्धारित की गई है.
जिसमें न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है.
बढ़ाई गई है आवेदन की तिथि RBI ने हाल ही 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई है.
इन पदों के लिए आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अब 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढे: कोटा में भारी बारिश के चलते बैराज के गेट खुले, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इससे पहले भी आरबीआई ने आवदेन की आखिरी तारीख बढ़ाई थी, जब बैंक ने आवेदन के लिए 22 अगस्त आखिरी तारीख निर्धारित की थी.
आरबीआई द्वारा आवेदन तिथि बढ़ाने से संबंधित जानकारी बैंक के रिक्रूटमेंट पोर्टल, opportunities.rbi.org.in पर जारी किया गया.