जयपुर: राजस्थान में लगातार विवादों में रहने वाली राजस्थान की हनुमानगढ़ जिला जेल में बंदियों द्वारा स्मैक और अफीम बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
जिसको लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के हाथ पैर फुल गए है।
वहीं प्रशासन माले की तह तक पहुंचने में लगा हुआ है।
वहीं, कुछ वायरल फोटो में बंदी शराब पीते हुए और चिकन खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में बंदी 10 हजार रुपये गिनते हुए और जेल के एक कर्मचारी सतवीर को रुपये देने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढे: राजस्थान के कोटा में 90% लोग घर से गायब, जानिये पुरी कहानी
वीडियो में एक बंदी बोल रहा है कि आज शराब की बोतल नहीं आई।
इस पर दूसरा बंदी कहता है कि वह इस बारे में फोन पर बात कर रहा है।
वीडियो में एक बंदी फोन पर बात करता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
जिला जेल में शराब-चिकन पार्टी और स्मैक-अफीम तोलकर बंदियों को बेचने के सनसनीखेज खुलासे के बाद जिला जेल के जेलर योगेन्द्र ने भी स्वीकार किया कि ये वीडियो और फोटो उनकी जेल के ही है।
उन्होंने कहा कि ये वीडियो-फोटो उनके पदस्थापन से पहले के हैं। इस बारे में उनको कोई भी जानकारी नहीं है।
यह भी पढे: गुरुद्वारे में पूछताछ करने गई पुलिस को झेलना पड़ा सिख समाज का विरोध
उनका स्वीकार किया कि उनके आने से पहले जेल में इस तरह का काम सरेआम होता था मगर उनके आने के बाद उन्होने इस तरह के कामों को बंद करवा दिया है।