जयपुर: राजस्थान में फिर से सक्रिय हुए मानसून (Monsoon active) के बाद अब मौसम विभाग ने गुरुवार को 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.
इससे पहले बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
राजधानी जयपुर में 6 अगस्त को भी बादल छाये हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है.
मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्वी जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी दी है.
यह भी पढे: जयपुर में झम झमा झम बारिश, लोगो को गरमी से मीली राहत
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सिरोही, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है.
यह है मानसून की सक्रियता का कारण
दरअसल, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आसपास एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
इसके ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए दक्षिण गुजरात की तरफ बढ़ने की संभावना है. इसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता बढ़ने के आसार हैं.
कुछ इलाकों में 65 से 115 मिलीमीटर तक बारिश भी हो सकती है.
बुधवार को कई इलाकों में हुई बारिश
बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला.
मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ में 29 मिलीमीटर, उदयपुर में 18, अजमेर में 17, वनस्थली में 11, फलौदी में 8 और भीलवाड़ा में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
बारिश से इन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढे: मानसून के फिर से सक्रिय होने के आसार, 10 जिलों में हो सकती है भारी बारिश
वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे.
राजधानी जयपुर में सोमवार को हुई जोरदार बारिश के बाद से ही मौसम सुहावना बना हुआ है.
लगातार काले बादल छाये हुये हैं. बुधवार को भी एक बारगी कुछ देर के लिए कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई.