गांधीनगर: गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 132 हो चुका है जबकि 170 से ज्यादा लोगों का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. खोज और बचाव अभियान अब भी जारी है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी मोरबी घटनास्थल पर मौजूद हैं. ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि अब तक कुल 132 लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई है. नेवी, NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई, पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है. CM ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया था. विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है, जांच चल रही है.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. रेंज IGP के नेतृत्व में आज से जांच शुरू हो गई है.
गुजरात के एनडीआरएफ कमांडेंट वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार के मुताबिक पानी गंदा होने की वजह से जब पानी के अंदर सर्च करते हैं तो विजिबिलिटी की दिक्कत होती है. झूले के गिरने के कारण वहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, उसके मलबे को निकालकर वहां भी सर्च करेंगे.