गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. ऐसे 7 दिग्गज नेता इस बार भी चुनावी मैदान में उतरे हैं, जो पांच या उससे भी ज्यादा बार विधायक रह चुके हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे पांच नेताओं को एक और कार्यकाल के लिए मैदान में उतार कर भरोसा जताया है. जबकि एक नेता टिकट नहीं मिलने की वजह से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरकर भाजपा को ही चुनौती दे रहा है.
भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों में योगेश पटेल (माजलपुर सीट), पबुभा मानेक (द्वारका), केशु नकरानी (गारियाधार), पुरुषोत्तम सोलंकी (भावनगर ग्रामीण) और पंकज देसाई (नडियाद) का नाम शामिल है. इसके अलावा, भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक छोटू वसावा और मधु श्रीवास्तव जिनका पत्ता भाजपा ने काट दिया था वह अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
यह दिग्गज पांच से ज्यादा बार चुनाव जीत चुके हैं
योगेश पटेल, छोटू वसावा और पबुभा माणेक सात चुनाव जीत चुके हैं और आठवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कनु नाकरानी और मधु श्रीवास्तव छह बार चुनाव जीत चुके हैं और सातवीं जीत की उम्मीद कर रहे हैं. पंकज देसाई और पुरुषोत्तम सोलंकी पांच बार विधायक रह चुके हैं, यह छठी बार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए फिर से मैदा में उतरे हैं.
गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा
आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं. परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता में है और इस राज्य को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी की एंट्री से चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
कांग्रेस ने भाजपा के संकल्प पत्र को बताया छलावा पत्र, कहा- जनता को धोखा देना बंद करें