जामनगर: मॉस्को से गोवा जा रहे रूसी एयरलाइन अजुर के एक विमान में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली. देर रात पहुंची एनएसजी की टीम ने 10 घंटे तक फ्लाइट, यात्रियों और क्रू मेंबर्स के सामान की तलाशी ली, लेकिन कोई बम नहीं मिला. दरअसल गोवा एटीसी को बम की धमकी मिलने के बाद मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को जामनगर, गुजरात डायवर्ट किया गया था.
जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक के मुताबिक मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी थी. एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए संभवत: आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है. सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है.
वहीं इस मामले को लेकर जामनगर कलेक्टर डॉक्टर सौरभ पारधी ने कहा कि फ्लाइट में 244 यात्री सवार थे जिसमें 8 फ्लाइट के कर्मचारी मौजूद थे. पुलिस, बम निरोधक दस्ता, NSG कमांडो आदि द्वारा जांच की गई थी. आगे की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद फ्लाइट गोवा के लिए रवाना की जाएगी. सभी यात्रियों के हैंडबैग और चेक इन बैग की जांच की गई है. फ्लाइट की जांच करने के बाद पता चला है कि यह होक्स मेल था. हमने यात्रियों का अच्छा ख्याल रखा और सुनिश्चित किया कि उनको कुछ दिक़्कत न आए. हम सभी यात्रियों को उसी फ्लाइट में गोवा भेजेंगे.
जामनगर पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू के मुताबिक ATC ने ज़िला कंट्रोल रूम को सूचना दी थी, जिसके बाद जामनगर पुलिस, QRT टीम, बम निरोधक दस्ता यहां पहुंचे और बचाव कार्य किया. फ्लाइट में 236 यात्री और 8 कर्मचारी थे. हमने सभी यात्रियों को उतारा और सब की जांच की.
अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी ने दिया इस्तीफा, जयेन मेहता बने नए अध्यक्ष