मुंबई: विवादों के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पठान को पहले 20 मिनट में ही एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए है, पठान के ट्रेलर में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा. पठान फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
पठान के ट्रेलर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है. ट्रेलर में शाहरुख खान को जोरदार एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है.
25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पठान’
फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. यह हिंदी के साथ-साथ अन्य दक्षिण भाषाओं में भी रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. इसमें जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में भरपूर एक्शन होगा. ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है.
पठान पर विवाद
गौरतलब है कि शाहरुख खान पठान फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले रिलीज हुए पठान के डेब्यू सॉन्ग बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकिनी’ और शाहरुख खान द्वारा हरे रंग की शर्ट पहने की वजह से विवाद खड़ा हो गया था. उसके बाद ट्रोलर्स फिल्म के दूसरे गाने झूमे जो पठान को सुखविंदर सिंह के गीत की कॉपी बता रहे हैं. पठान के लिए शाहरुख खान को ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं इस फिल्म और किंग खान के फैन्स उनको सपोर्ट भी कर रहे हैं.