अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच विसावदर के विधायक हर्षद रिबडिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में हर्षद रिबडिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा हर्षद ने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक दिशाहीन पार्टी बन गई है.
सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में हर्षद रिबडिया के अलावा कांग्रेस के अन्य विधायक भी कांग्रेस को टाटा-बाय कर सकते हैं. हालांकि, अब हर्षद रिबडिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राज्य की हर सीट पर नए समीकरण बन रहे हैं, चाहे वह राजनीतिक हो या जाति. तमाम राजनीतिक दल अपने वोटबैंक को सुरक्षित करने और अपने सियासी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
विसावदर सीट कभी बीजेपी का गढ़ हुआ करती थी
जूनागढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली विसावदर विधानसभा सीट कभी भाजपा का अभेद्य गढ़ हुआ करती थी. भाजपा ने यहां 1995 से 2007 तक लगातार चार बार शासन किया. अब यहां जाति-आधारित समीकरण मंडरा रहा है. ऐसे में सभी पार्टियों को इस सीट के लिए उम्मीदवारों के चयन पर विशेष ध्यान देना होगा.
इस सीट पर करीब सवा लाख पाटीदार मतदाता हैं. पिछले कुछ वर्षों में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के प्रभाव के कारण, कांग्रेस को न केवल विसावदर सीट पर, बल्कि जूनागढ़ जिले की अन्य सीटों पर भी फायदा हुआ था. लेकिन इस विधानसभा सीट पर जाति की पहेली को सुलझाना भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए हमेशा से ही मुश्किल रहा है.